रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। विकास खंड बलहा अंतर्गत कुछ गांव में गौशाला के संबंध में झूठी-मूठी खबरों को सोशल मीडिया पर आधारहीन खबरों को प्रसारित करके उच्च अधिकारियों को किया जा रहा है भ्रमित। जबकि विकासखंड बलहा की वास्तविकता यह है कि खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार अगर प्रतिदिन बलहा क्षेत्र की गौशालाओं में गौ माता को पहला निवाला खिलाने से पहले खुद अपने हाथों से गुड़ एवं पानी पिलाकर गौशालाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बलहा संदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कि जनपद के किसी भी गौ आश्रय स्थल में किसी भी पत्रकारगण को जाने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव तथा प्रधान इनमें से किसी एक को लेकर ही गौशाला में प्रवेश करें। विगत दिनों ग्राम पंचायत सर्रा मुंदरी में बने गौ आश्रय में गौशाला में मर रही भूखी गाय भ्रामक बेबुनियाद तथा आधारहीन खबरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करके ग्राम पंचायत सचिव एवं खंड विकास अधिकारी की छवि को धूमिल करने का किया गया प्रयास है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






