राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता “थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया
चित्तौड़गढ़ दिनांक 22 सितंबर 2024 महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के निर्देशन में आयोजित किया गया ।शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भाग लिया। 17 सितंबर 24 से 2 अक्टूबर 24 के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सेवा अभियान ” स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता संस्कार” विषय पर आयोजित शिविर के प्रथम सत्र में डॉ बालकिशन ने नव आगंतुक स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना, उसके उद्देश्य एवं स्थापना के विषय में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक निर्मल देसाई के नेतृत्व में महाविद्यालय में खरपतवार उन्मूलन कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर यह प्रण लिया कि महाविद्यालय के साथ-साथ गांव, गली एवं शहर में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ कंचन वर्मा ने प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्रेरित किया एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वयं सेवको को 2.5 किलो प्लास्टिक को एकत्रित कर उसे निस्तारित करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर स्काउट एवं रोवर के अधिकारी डॉ सुषमा लोट, प्रो भेरूलाल कोली ,प्रो बाबूलाल जाट ने भी स्काउट व रोवर के प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय पार्किंग, महाविद्यालय प्रवेश द्वार से लाइब्रेरी एवं महाविद्यालय के चार नंबर से लेकर ग्यारह नंबर कमरों के पिछवाड़े होने वाली खरपतवार का पूरे जोश से उन्मूलन किया किया । अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो चंद्र प्रकाश सैनी ने सभी स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने एक दिन से शिविर में भाग लेकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






