दिनाक़ 24 सितम्बर 2024 महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास महाविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी निर्मल देसाई ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उसके उद्देश्य एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया बनाया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास ने अपने उद्बोधन में छात्रों को पर्यावरण, स्वच्छता , सामाजिक मूल्यों की स्थापना के साथ राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा संवैधानिक मूल्यों की पालना करते हुए व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई मेघा ने राजस्थानी मूमल पर , कृष्णा वैष्णव ने गुजराती नृत्य ,खुशी पांडे ने एकल घूमर नृत्य ,गौरव लक्षकार राजस्थानी नृत्य, काजल, खुशी ,केसर और सुप्रिया ने हरियाला बन्ना, सुमन, राधिका ने ग्रुप नृत्य,एवं केसर ने अपने नृत्य के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । शुभम साहू ने देशभक्ति गीत तथा केवल ने देशभक्ति कविताओं के माध्यम से स्वयंसेवकों में जोश भरा । कमलेश डांगी पूर्व में किए कार्यों की डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की । कार्यक्रम में डॉ भारती मेहता, प्रोफेसर सुमन डाड , डॉ राजेश डांगी, डॉ पूनम शेरी, डॉ अखिलेश चाष्टा , डॉ अनिल चौहाड़िया , अपेक्षा नागौरी , कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लढ़ा , डॉ कंचन वर्मा , चंद्रप्रकाश सैनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन छात्रा ममता मेनारिया ने किया आभार कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लढ़ा ने प्रकट किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






