भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
-पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की 30 पंचायतों के 100 डेलीगेट्स ने लिया भाग
इटावा के अम्बेडकर भवन में अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से आयोजित किसानों व मजदूरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को संपन्न हुआ।
किसान सभा के तहसील सचिव कमल बागड़ी ने बताया कि शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. संजय माधव, किसान नेता जिला अध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, किसान नेता जिला महासचिव हंसराज चौधरी ने किसानों को संगठन के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही हर गांव के घर-घर जाकर सदस्यता अभियान के माध्यम से हर किसान के घर पर किसानों व मजदूरों के लिए संघर्ष करने वाला नेता बनाकर अखिल भारतीय किसान सभा की ग्राम कमेटियां बनाने की जानकारी विस्तार से कार्यक्रम में उपस्थित किसान सभा के सदस्यों को दी। उन्होंने बताया कि किसान सभा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की 30 पंचायतों व सुल्तानपुर सहित नगर पालिका इटावा से लगभग 100 डेलिगेट्स ने संयम के साथ भाग लिया और वक्ताओं द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए दिए गए वक्तव्य को सुना। गांव-गांव तक किसान सभा को हर घर तक ले जाने की शपथ ली। शिविर में लगभग 35 किसान साथियों ने बहस में भाग लिया। जिसका जिला प्रभारी डॉ. संजय माधव ने जवाब दिया।
1969 से जारी है आंदोलन
किसान सभा जिलाध्यक्ष दुलीचन्द बोरदा ने बताया कि पीपल्दा विधानसभा में अखिल भारतीय किसान सभा का गठन आल इंडिया किसान सभा के पुर्नगठन के एक साल पहले 1969 में नौनेरा में लाल झंडा फहराकर 55 साल पहले किया जा चुका था। तब से लगातार किसानों, मजदूरों, गरीब आमजनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए आंदोलन जारी है।
संयोजक कमेटियों का किया गठन
किसान सभा मिडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि लुहावद, दुर्जनपुरा, लक्ष्मीपुरा, ख्यावदा, बालुपा, नौनेरा, शहनावदा सहित अन्य कई गांवों में किसान सभा की संयोजक कमेटियां गठित की गईं।
बहस में इन्होंने लिया भाग
बहस में किसान रामकुंवार महावर, सूरजमल मीणा, बजरंगलाल सिंदेल, रामगोप मीणा तिसाया, नागेन्द्र नायक, भोजराज नागर, भवानी शंकर कुशवाह सहित कई डेलीगेट्स ने भाग लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






