- सुल्तानपुर में किसान सभा की तहसील बैठक सम्पन्न
- 18 अक्टूबर को आगामी बैठक में आंदोलन की बनेगी रणनीति
कोटा/ सुल्तानपुर। सुल्तानपुर की गौण मंडी में गुरूवार को अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचन्द बोरदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर गहनता से विचार कर कई प्रस्ताव पारित किए गए।
किसान सभा के तहसील प्रवक्ता तालीम हुसैन ने बताया कि बैठक में सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने व साथ ही तत्काल उड़द की फसल के लिए कांटा लगाने, 1108 रुपए अतिरिक्त बोनस देने, नौनेरा-ऐबरा डैम में डूब में आए सभी परिवारों को उचित मुआवजा देने के लिए तत्काल सर्वे करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सोयाबीन व उड़द की फसल के खराबे का क्रॉप के आधार पर मुआवजा दिलवाने आदि मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए 18 अक्टूबर को 11 बजे अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में पंचायत समिति सुल्तानपुर में क्षेत्र के किसानों की बैठक रखी गई है। किसान सभा के सभी नेताओं व पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बैठक को सफल बनाने की क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की है।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष हरीशचन्द, कोषाध्यक्ष हेमराज नागर, उपाध्यक्ष जवाहर लाल, प्रवक्ता तालीम हुसैन, दिनेश यादव, रघु यादव, भंवर लाल, बजरंग लाल, पूरणमल मीणा, प्रेम शंकर गोचर, शमल खान, बाबू खान, आनन्द, तहसील प्रभारी चतुर्भुज पहाडिया सहित कई किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






