महिला शिक्षकों के खिलाफ अपमान जनक वक्तव्य पर जताया विरोध
कोटा/इटावा। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने एक समारोह में शिक्षकों और विशेष तौर पर महिला शिक्षकों के खिलाफ झूठा और अपमान जनक वक्तव्य देने की कड़ी निंदा करते हुए विरोध स्वरूप पूरे राज्य में ऐलान के अनुरूप शिक्षा मंत्री मदन दिलालर का पुतला दहन किया।
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के तहसील अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार शिक्षकों के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी कर रहे हैं। शिक्षकों के खिलाफ झूठ बोलकर उन्हें अपमानित और प्रताड़ित करने का अभियान चलाए हुए हैं। शिक्षा मंत्री सार्वजनिक शिक्षा को तहस-नहस करना चाहते हैं और इसीलिए शिक्षक समुदाय को निरन्तर बदनाम करते रहते हैं। शिक्षा मंत्री तथा सरकार राजकीय विद्यालयों को बंद करने के एजेंडे पर काम कर रही है।इसीलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को राज्य में जबरन थोपने का प्रयास किया जा रहा है।
धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश
तहसील अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री और राज्य लोगों को धर्म और जाति में बांटने की साजिश कर रही है। उन्होंने शिक्षक समुदाय से इस साजिश को नाकाम करने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस साजिश के खिलाफ उपखण्ड स्तर पर विरोध दर्ज करवाते इटावा के अम्बेडकर सर्किल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया गया। इस कार्यवाही में उपखण्ड क्षेत्र के सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए।
महिला शिक्षकों ने दी चेतावनी
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की महिला शिक्षकाें ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर शिक्षा मंत्री ने महिला शिक्षकों की गरिमा पर चोट करना बंद नहीं किया तो आंदोलन ना केवल जारी रखा जाएगा, बल्कि और तेज किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






