वरिष्ठ शायर अनवर को उर्दू कविता में योगदान के लिए मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान
कोटा। राजस्थान उर्दू अकादमी के स्थापना सचिव, पूर्व नाजिम अजमेर दरगाह एवं उर्दू के विख्यात विद्वान स्वर्गीय खुदादाद खान मूनिस के नाम से साहित्य को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थापित संस्था बज्मे-मुनिस के तत्वावधान में रविवार दोपहर को विज्ञान नगर में खुदादाद खान मूनिस फन ओ शख्सियत पर सेमीनार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
संस्थापिका डॉ. जेबा फिजा इंचार्ज ईइस आई हॉस्पिटल विज्ञान नगर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की फार्माकोलॉजी शाखा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. जेडवाई खान जफर करेंगे। मुख्य अतिथि एजी मिर्जा होंगे। सेमीनार में खुदादाद खान मूनिस के कृतीत्व और व्यक्तित्व पर कोटा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग की प्रो. नुसरत फातमा पत्र वाचन करेंगी। कोटा के वरिष्ठ शायर शकूर अनवर को उर्दू कविता में उनके योगदान और उनकी लिखी पुस्तकों के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान भी दिया जाएगा। बज्मे-मूनिस कोटा की अध्यक्षा डॉ. जेबा फिजा के अनुसार यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा।
प्रथम सत्र में खुदादाद खान मूनिस के उर्दू साहित्य में योगदान एवं व्यक्तित्व पर चर्चा होगी। जिसमें डॉ. अजहर मिर्जा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं फिजीशियन डॉ. गिरिवर गिरी, कोटा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. मो. नईम, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज सांगोद के प्राचार्य डॉ. रियाज अंसारी एवं मुफ्ती शमीम अशरफ विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हिंदी, उर्दू, हाड़ौती के कवि राम नारायण मीणा हलधर, सलीम आफरीदी, जमील कुरैशी, महेंद्र नेह, डॉ. उदय मणि, रियाज तारिक, अफजल अली अफजल, डॉ. शबाना सहर, , हजारी लाल वर्मा, हंसराज चौधरी, किशन लाल वर्मा, शमा फिरोज, गुलशन प्रेम एवं डॉ. फरीद नक्शबंदी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में खुदादाद खान मृनिस की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी आयोजित होगी तथा उनके जीवन से जुड़े रोचक पहलुओं पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






