रिपोर्ट : जितेन्द्र कुमार खन्ना
विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय लखनऊ
लखनऊ। मरीजों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए प्रो० सोनिया नित्यानंद, कुलपति, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुशल दिशा निर्देशों पर अध्यक्ष, हास्पिटल रिवाल्विंग फण्ड किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को सम्पादित किया गया है जिसमें नवीन ट्रामा सेण्टर एंव इमर्जेन्सी काम्प्लेक्स में प्रथम 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा हेतु औषधियां एंव सर्जिकल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु आउटलेट का शुभारम्भ किया गया तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में इलाज कराने आऐ मरीजों हेतु बाजार से काफी कम कीमत में औषधियां एंव सर्जिकल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु ओ०पी०डी० आउटलेट का शुभारम्भ किया गया।
कुलपति द्वारा लोकल पर्चेज तथा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा स्टाफ हेतु निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराने के लिए आउटलेट का डा० बी० के० ओझा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एंव डा० सुरेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया, जिससे चिकित्सक के दवाएँ लिखने के पश्चात् तत्काल ही आउटलेट पर उपलब्ध दवाएँ प्राप्त करा दी जायेगी।
इसी के साथ ही एच०आर०एफ० द्वारा दवा की मांग एंव वितरण व्यवस्था NIC द्वारा संचालित e-hospital पोर्टल के द्वारा की जाने की प्रकिया की जा रही है जिससे कि मरीजों को सीधे ही दवाएँ उलपब्ध करायी जा सके।
इसी क्रम में कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद ने अध्यक्ष के०जी०एम०यू० एच०आर०एफ० डा० सुमित रूंगटा, अधीक्षक, एच०आर०एफ० एंव डा० बालेन्द्र प्रताप सिंह, संकाय प्रभारी, एच०आर०एफ० तथा अन्य स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए इसी प्रकार एच०आर०एफ० के पटलों को विस्तारित करने को कहा।
दीपावली से पूर्व मीडिया के साथ संवाद मे कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद ने भविष्य में होने वाले परिवर्तनों के माध्यम से मरीजों के उपचार में सुधार का भरोसा भी जताया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments