जयपुर के एटक कार्यालय में श्रम संगठनों की बैठक में देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का लिया निर्णय
कोटा/ जयपुर। इटावा के उपखंड कार्यालय पर सीटू सहित क्षेत्र के श्रम संगठनों, किसानों, मजदूरों व खेतिहर मजदूरों की ओर से देशव्यापी आह्वान के तहत 26 नवंबर को सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।
सीटू के तहसील महामंत्री मुरारीलाल बैरवा तथा तहसील अध्यक्ष देवीशंकर महावर ने बताया कि जयपुर के एटक कार्यालय में सभी केंद्रीय श्रम संगठनों की मीटिंग में तय किया गया है कि 26 नवंबर को राजस्थान में मजदूर, किसान व खेत मजदूर संयुक्त रूप से सरकार की मजदूर, किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह ने बताया कि जयपुर में प्रातः 11 बजे सभी संगठन सदस्य कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर आमसभा करेंगे। उसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। सीटू राज्य कमेटी सदस्य व निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने इटावा उपखण्ड क्षेत्र के सभी निर्माण मजदूर, किसान और खेतिहर मजदूरों से 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में इटावा के उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचने की अपील की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






