डीएपी के साथ लगाया जा रहा जबरदस्ती अटैचमेंट, खाद की हो रही कालाबाजारी
-ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी, कारण बताओ नोटिस किया जारी
कोटा/ बूढ़ादीत।
बूढ़ादीत क्षेत्र की ग्राम सेवा समिति बनेठिया में राज्य सरकार के आदेशों के सरेआम उल्लंघन का मामला सामने आया है। एक ओर जहां क्षेत्र के किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर खाद व्यापारी और सहकारी समिति खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन कर डीएपी के साथ जबरदस्ती अटैचमेंट लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में डीएपी की भारी किल्लत को देखते हुए किसान खाद की दुकानों एवं सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर है। वहीं दूसरी ओर खाद व्यापारी एवं सहकारी समिति के कर्मचारी मनमर्जी तरीके से कालाबाजारी कर किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती अटैचमेंट दे रहे हैं। ग्राम सहकारी समिति बनेठिया के किसानों ने बताया कि सहकारी समिति में एक किसान को तीन डीएपी के साथ सिंगल सुपर फास्फेट का एक बैग एवं यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया सहित अनेक प्रोडक्ट अटैचमेंट के रूप में लगाए जा रहे हैं। सहकारी समिति से खाद को कालाबाजारी कर अन्य जिलों के किसानों को दिया जा रहा है। डीएपी की किल्लत को देखते हुए सरकार की ओर से हर किसान को दो बैग डीएपी की राशनिंग व्यवस्था की गई है। लेकिन सहकारी समिति सचिव की ओर से मिलने वालों को 10 से 15 बैग तक दिए जा रहे हैं। कृषि विभाग की जांच में पाया कि सचिव द्वारा दो बैग डीएपी की जगह 10 से 15 बैग का बिल काटा गया था जो कि नियमानुसार गलत और जिला कलक्टर के आदेशों का खुला उल्लंघन है।
बनेठिया उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया में खाद वितरण के मामले में हो रही अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सहकारी समिति बनेठिया के सहकारी समिति उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने सुल्तानपुर जिला विस्तार अधिकारी डॉ. बाबूलाल मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया में खाद वितरण में अनियमितता पर कार्यवाही करने की मांग की गई। ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया में अध्यक्ष एवं सचिव की मिलीभगत से राज्य सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करके यूरिया एवं डीएपी खाद का वितरण किया गया। किसानों को डीएपी खाद के साथ अटैचमेंट लगा कर दिया गया। सचिव द्वारा जिला कलक्टर के आदेशों को ताक पर रखकर डीएपी खाद के दो बैग अधिक वितरण कर दिए। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
सहकारी समितियों में जो हो रहा है, वह गलत हो रहा है। सभी समितियों की जांच होनी चाहिए। भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप कार्य होना चाहिए था। लेकिन अटैचमेंट लगाए जा रहे हैं। खाद बाहर जा रहा है। जबकि स्थानीय किसान परेशान है। कृषि विभाग की ओर से जारी नोटिस सही है। कार्रवाई होनी चहिए।
कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष, सहकारी समिति बनेठिया
राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक डीएपी खाद के साथ अनावश्यक रूप से अटैचमेंट नहीं दिया जा सकता। जांच में पाया कि सहकारी समिति के सचिव द्वारा दो बैग डीएपी से अधिक खाद का वितरण किया गया। साथ ही अटैचमेट भी लगा रखा है। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेखराज मीणा, सहायक कृषि अधिकारी, सुल्तानपुर
सहकारी समिति के सचिव द्वारा जिला कलक्टर के आदेश का उल्लंघन कर दो बैग डीएपी की जगह 10 से 15 बैग का बिल काटा गया जो कि नियमानुसार गलत है। कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। कार्रवाई करेंगे। मुरारी लाल बैरवा, कृषि अधिकारी, सुल्तानपुर
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments