जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज दिनांक 04.12.2024 को वादी हिमाचल पुत्र गिरजा शंकर निवासी सिकन्दराजीतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के लड़के सच्चिदानन्द व उसके दोस्त आशीष पुत्र ओमप्रकाश के उपर विपक्षीगण 1.सनोज 2. राहुल पुत्रगण प्रहलाद 3. सूरज पुत्र दूधनाथ 4. अतुल पुत्र लौटू 5. ध्रुव प्रजापति पुत्र बैजू निवासीगण सिकन्दराजीतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज 6. तीन अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए लात घूसों से मारना पीटना व चाकू से प्राण घातक हमला किया गया था जिसपर आवेदक श्री हिमाचल पुत्र गिरजा शंकर के द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 359/2024 धारा 110,118(1),191(2),191(3),115(2),352,131 बी0एन0एस पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमा से सम्बन्धित फरार चल रहे अभियुक्तगणो के गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह द्वारा थाना स्थानीय से टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सनोज पुत्र प्रहलाद उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम सिकंदराजीतपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज आज दिनांक 16.12.2024 को समय 13.25 बजे पर गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






