चित्तोड़गढ़ दिनांक 22 दिसम्बर 2024 महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया गया । प्रथम सत्र व्यायाम एवं योग से शुरू हुआ। बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश जीनगर द्वारा द्वीप प्रज्वलन व झंडारोहण के द्वारा किया गया । तत्पश्चात लक्ष्य गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निर्मल देसाई ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अधीक्षक बाल संरक्षण इकाई चित्तौड़गढ़ चंद्रप्रकाश जीनगर ने तनाव प्रबंधन एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के विषय में विस्तार से स्वयंसेवकों को जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी ने कॉलेज शिक्षा विभाग की तैयारी के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। स्वयंसेविका मेघा राणावतने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आइस ब्रेकिंग कॉम्पिटीशन में महावीर जोनवाल विजेता रहे । ज्योत्सना वैष्णव व नेहा छीपा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय में सफ़ाई कार्यक्रम चलाया गया, तत्पश्चात स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंचन वर्मा ने प्रस्तुत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






