एसकेएम के बैनर तले कोटा कलेक्ट्रेट के सामने जलाई कृषि विपणन ड्राफ्ट की होली
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को कोटा के किसानों ने कोटा कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया तथा भाजपा की केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरूद्ध जम कर नारे लगाए।
कोटा संभाग के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के साथ अपनी एकता व्यक्त करते हुए खेती एवं किसान हितलाभ मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी ड्रॉफ्ट को किसान विरोधी बताते हुए उसकी प्रति की होली जलाई। अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ड्राफ्ट किसानों की फसलों को कॉर्पोरेट व्यापारियों द्वारा मुनाफाखोरी के जाल में फंसा देगा। किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने किसानों से फसल के वाजिब दाम दिए जाने का जी वादा किया था, यह ड्राफ्ट उसके विपरीत है। किसान सर्वोदय मण्डल के अब्दुल हमीद गौड़, फतेहचन्द बागला, अखिल भारतीय किसान फेडरेशन के अब्दुल गफूर तथा भारतीय किसान यूनियन के भगवती प्रसाद मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों के प्रति अपना रवैया नहीं बदला तो किसानों को सड़कों पर उतर कर अपना आंदोलन तेज करना होगा।
किसानों-मजदूरों ने किया एकजुटता का प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में श्रमिक नेता उमा शंकर, महेन्द्र पांडेय, हबीब खान, सत्यप्रकाश पांचाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नंदलाल गौड़ आदि के अलावा बूंदी से खलील अहमद एवं झालावाड़ से रमेश शर्मा ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर किसानों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






