नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित समय माता मंदिर आमाकोट मे आज नववर्ष के प्रथम दिन भाजपा एवं संघ के कद्दावर नेता तुलसीराम गौड़ के सुपुत्र सभासद जयप्रकाश गौंड ने भीषण ठंड के माहौल में साधु संतों को कंबल वितरित कर उनसे आशीर्वाद लेते हुए नूतन वर्ष का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि अंग्रेजी का प्रथम महिना जनवरी हमारे देश में नववर्ष के रूप में बडे ही धूमधाम से मनाते हैं।नाचते गाते झूमते हैं कोई सैर करने जाता है कोई दर्शन करने जाता है।हमने भी सोचा ठंड बढ़ रही हैं समाज में ऐसे भी लोग हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान विचरण करते रहते हैं हमें इस ठंड में उनके बारे मे भी सोचना चाहिए इसी प्रेरणा से नूतन वर्ष का शुभारंभ साधूसंत के साथ कंबल वितरण कर किया।
जरुरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म एवं पूण्य का कार्य हैं।इस दौरान संघ एवं भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी नेता तुलसीराम गौड सभासद जितेंद्र कुमार,कासिम अली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






