चम्बल साहित्य संगम की गणतंत्र दिवस को समर्पित काव्य संध्या सम्पन्न
40 से अधिक पुस्तकों के लेखक एवं वरिष्ठ कवि, व्यंग्यकार, उपन्यासकार प्रो. डॉ. हरि जोशी भोपाल को चम्बल साहित्य संगम कोटा की ओर से महासचिव हलीम आईना के नेतृत्व में संरक्षक भगवती प्रसाद गौतम, प्रचार सचिव डॉ. कृष्णा कुमारी ने शॉल, तिरंगी उपरना तथा मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
डॉ. नलिन के तलवण्डी स्थित आवास पर उनके जन्म दिन पर प्रो. हरि जोशी के सम्मान में गणतंत्र दिवस को समर्पित काव्य संध्या का आयोजन भी किया गया। योगिराज योगी ने सरस्वती वन्दना से काव्य संध्या की शुरूआत की। कवि हलीम आईना ने प्रो. हरि जोशी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षिप्त एवं सारगर्भित वक्तव्य देते हुए कहा कि समाज का उचित मार्गदर्शन और नई दिशा प्रदान करना साहित्य का काम है, जो प्रो. हरि जोशी की रचनाओं में हमें स्पष्ट दिखाई देता है।काव्य संध्या में रामेश्वर शर्मा रामू भैय्या, नन्द किशोर अनमोल, हलीम आईना, भगवती प्रसाद गौतम, डॉ. कृष्णा कुमारी, योगिराज योगी, डॉ. नलिन आदि ने समसामयिक विषयों पर काव्य पाठ किया। काव्य संध्या के मुख्य अतिथि प्रो. हरि जोशी रहे। अध्यक्षता भगवती प्रसाद गौतम ने की। संचालन रघुनंदन हटिला ने किया। अन्त में अट्टहास के सम्पादक अनूप श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. नलिन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






