इटावा में माकपा कार्यालय पर झंडा फहराकर किसानों-मजदूरों ने मनाया गणतंत्र दिवस
इटावा के माकपा स्थित कार्यालय पर रविवार को झंडा फहराकर किसानों व मजदूरों ने हर्षोल्लास के साथ 76 वां गणतंत्रता दिवस मनाया।
सीटू महामंत्री मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि किसान मजदूर नेता व पूर्व शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल बलवानी ने माकपा कार्यालय पर झंडा पहराकर कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों व किसानों को मुख्य वक्ता के तौर पर सम्बोधित किया। कामरेड प्रेम पेंंटर ने मौजूदा हालात और संविधान की रक्षा को लेकर क्रान्तिकारी कविता पेश की। बलवानी के अलावा दिनेश शर्मा ने भी कार्यक्रम में मौजूद साथियों को संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन कामरेड गोपाललाल महावर ने किया।कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, सीटू यूनियन अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर महावर, किसान सभा अध्यक्ष कामरेड महेन्द्र सुमन, सचिव कमल बाग़ड़ी, वरिष्ठ किसान नेता दुलीचंद आर्य, भोजराज नागर, बालमुकुंद बैरवा, कामरेड रामकुंवार महावर, नौजवान सभा सयोजक रमेश चंद, अमोलक चंद, प्रेमशंकर बैरवा, सुरेश चंद, सत्य नारायण, राकेश कुमार, मुरारीलाल बैरवा, रामचंद्र महावर सहित दर्जनों मजदूर और किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






