पार्टी की केंद्रीय कमिटी ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को दी श्रद्धांजलि
वयोवृद्ध कम्युनिस्ट और लोकप्रिय ट्रेड यूनियन नेता कॉमरेड केबी शर्मा के बुधवार सुबह रावतभाटा स्थित उनके आवास पर निधन होने से श्रमिक वर्ग में शोक की लहर फैल गई।
कॉमरेड शर्मा एआईसीटीयू के अखिल भारतीय महासचिव और मार्क्सवादी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) की केंद्रीय समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 1979-80 में आयोजित परमाणु ऊर्जा श्रमिकों की 100 से अधिक दिनों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व किया। उन्होंने राजस्थान के साथ पूरे भारत में निर्माण श्रमिकों, बीड़ी श्रमिकों और असंगठित मजदूरों को भी संगठित किया।
एआईसीटीयू के कार्यकारी महासचिव कॉमरेड महेंद्र पांडे और एमसीपीआई (यू) के राज्य सचिव महेंद्र नेह ने कहा कि भारत के एआईसीटीयू और ट्रेड यूनियन आंदोलन ने एक प्रतिबद्ध नेता खो दिया है। शर्मा गंभीर रूप से बीमार थे और पिछले तीन महीने से उनका इलाज चल रहा था। वह अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ रावतभाटा में रह रहे थे।
केरल के अलुआ जिले में चल रही केंद्रीय कमिटी की बैठक में जब यह दुखद समाचार पहुंचा तो सभी को गहरा सदमा पहुंचा। बैठक में शामिल कोटा के प्रतिनिधि महेंद्र नेह, महेंद्र पांडेय तथा अन्य पदाधिकारियों ने शोक सभा आयोजित कर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






