रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। शिवपुर क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर संचालित संस्थान एकल विद्यालय द्वारा जनपद बहराइच के सभी विकासखंडों में समाज को जागरुक कर युवाओं के भविष्य को संवारने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में तैनात विभिन्न ब्लॉकों के संच प्रमुखों के निर्देशन में आचार्यों के माध्यम से समाज को नया आयाम दिया जा रहा है। वर्तमान में हमारे समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों व आडंबरों का बोलबाला है। प्रचलित आडंबरों से समाज को एक नई दिशा नया आयाम देने व युवा पीढ़ी में संस्कार सदाचार व विद्वता का प्रकाश भर भारत को विश्व गुरु और श्रेष्ठ भारत बनाने में सहयोग की अपेक्षा से लगातार बच्चों मे संस्कार पूर्ण शिक्षण पद्धति, व्यायाम, खेलकूद, नैतिक मूल्यों, सत्संग, प्रात: व संध्या वंदन सहित हरि कथा व समाज सुधारक मंचनो का आयोजन किया जा रहा है। वहीं संस्थान निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों के इलाज मे भी प्रयासरत है। संच प्रमुख महसी हनुमान प्रसाद ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा भारत को विश्व गुरु बनाना है। वर्तमान पीढ़ी के खान पांन बिगड़ रहे आचरण को पुनः सनातन विज्ञान से जोड़कर हरिकथा, दया, परोपकार, सदाचार, संस्कार, सम्मान आदि मे बुलंदियों तक पहुंचाना है। वहीं विभिन्न विकासखंडो में बच्चों को स्वावलंबन व संस्कारी शिक्षा देने में आचर्या रीता पाल, रजनी शुक्ला, माधुरी मिश्रा व चांदनी पाठक का परिश्रमरत हैं। वहीं कार्यक्रमों का संचालन एकल विद्यालय इकाई जनपद बहराइच के पदाधिकारियों के निर्देशन मे संच प्रमुख महर्षि हनुमान प्रसाद शिवपुरी राजेंद्र प्रसाद फखरपुर अजय चौधरी बजरंगबली वर्मा सुरेश कुमार आरती राजेश राधेश्याम आदि की मौजूदगी में संपन्न होती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






