कोटा उत्तर वार्ड 52 वेलफेयर पार्टी के पार्षद मोहम्मद आसिम ने किया आयोजन
कोटा। कोटा के चन्द्रघटा मक़बरा स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में कोटा उत्तर वार्ड 52 वेलफेयर पार्टी के पार्षद मोहम्मद आसिम की तरफ़ से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित करवाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
शिविर में जनरल फिजीशियन डॉ. मुस्तफ़ा बोहरा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मोहित सिंह, साइकोलिजिस्ट डॉ. मनाल शेख, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश छबलानी एवं डॉ. रचना पटेल, पीडियाट्रिशियन डॉ. मोहम्मद आरिफ, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. असमा ख़ान, डेंटल सर्जन डॉ. शबाना अंसारी, डॉ. रूहीन ख़ान एवं फ़िजियोथेरेपिस्ट डॉ. सेहबा हसन ने निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में मुख्य अतिथि शहर क़ाज़ी ज़ुबेर अहमद साहब रहे। शहर क़ाज़ी ने निःशुल्क कैम्प आयोजित करने पर पार्षद मोहम्मद आसिम की सराहना की।
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, स्पिरोमीटरी, एचबी 1 सी, लिवर फंक्शन टेस्ट आदि जांचें निःशुल्क करवाई गईं। जिसमें क्षेत्र के 489 रोगी लाभान्वित हुए।
शिविर में इन्होंने दी सेवाएं
शिविर में वेलफेयर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सैफ़ुल्लाह ख़ान, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सिद्दीक़ अंसारी, आसिफ़ हुसैन, अशफ़ाक़ अंसारी, अनवर कुरैशी बबलू, मुहम्मद ख़ालिद, मोहम्मद इरफ़ान, अताउल इकराम, आफ़ताब अंसारी, जावेद काग़ज़ी, ज़ुबेर अख़्तर, शाहिद क़ुरैशी, रियाज़ुद्दीन क़ुरैशी, वाजिद हुसैन, शबनम फ़रहत, असमा आसिफ़, शिफ़ा ख़ालिद, शगुफ़्ता अशफ़ाक़, नुसरत जहां, शाइस्ता, शाहीन अंसारी, बुशरा अताउल, सादिया अंसारी, निकहत तरन्नुम, अतिया ज़ाकिर, उम्मे अम्मारा, नेहा अमरीन आदि ने सेवाएं दीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






