सरवाड़ में मुक़ीम हैं हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रह. के बड़े साहबज़ादे
कोटा/ सरवाड़। विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रह. उर्फ गरीब नवाज के बड़े साहबज़ादे हजरत ख्वाजा फख़रुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स सरवाड़ स्थित दरगाह पर बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
उर्स पर देश भर से आए हजारों जयरीनों ने नमाज पढ़ी और दरगाह की जियारत कर देश में प्रेम, शान्ति सद्भाव और भाईचारे की दुआ की। कोटा के राष्ट्रीय कवि हलीम आईना ने भी उर्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आईना ने बताया कि इन चमत्कारी संत के दरबार में सभी जाति-धर्म के लोग अपनी मन्नतें लेकर आते हैं। मन्नतें पूर्ण होने पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। विशाल बुलन्द दरवाजे के साथ मनमोहक दरगाह परिसर के पिछवाड़े में एक तालाब भी है। जिसमें लोग नावों में बैठ कर पर्यटन का आनन्द भी लेते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






