राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा दिवस पर मनाया जयंती समारोह
कोटा। कोटा के घंटा घर स्थित राजकीय यूनानी चिकित्सालय में हकीम अजमल खां का जयन्ती समारोह मनाया गया।
समारोह में डॉक्टर हबीबुन्निसा और डॉक्टर फारूख बेग ने हकीम अजमल खां की जीवनी पर प्रकाश डाला। हकीम अजमल खां प्रसिद्ध स्वंतत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नेता थे। मुस्लिम लीग, कांग्रेस और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के नेता भी रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने बताया कि 1868 में उनका जन्म हुआ और 1927 में उनका निधन हुआ था। हनफिया कुतुबखाने के संस्थापक आबिद हुसैन अंसारी, नर्सिंग अधिकारी विकास मीणा, हाजी अब्दुल गफ्फार, मुनीर मोहम्मद, मुन्ना, अब्दुल कलीम अंसारी, निजामुद्दीन कुरैशी, गुलज़ार, पप्पू, आकिल, पिन्टू, हाजी अब्दुल अजीज, राइन शबनम, उमर राज, बाई मदीना, अकबर अंसारी टायर वाले, मारूफ तंवर आदि समारोह में शामिल रहे। सभी ने यूनानी चिकित्सा के सरपरस्त को याद कर उनके यौमे विलादत पर खुशी मनाई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






