कालूलाल मीणा अध्यक्ष तो गजानन्द बैरवा बने मंत्री -शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा इटावा का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव सम्पन्न
इटावा/ कोटा। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा इटावा का वार्षिक अधिवेशन प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग, सभाध्यक्ष शम्भूदयाल बैरवा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष अशोक लोदवाल, बाबूलाल बलवानी, जिला मंत्री धनराज मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर मीणा के सानिध्य में अंबेडकर भवन इटावा में जिला पर्यवेक्षक महावीर मीणा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शकील अहमद के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
उपशाखा के वार्षिक अधिवेशन का आगाज ध्वजारोहण व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हुआ। उपशाखा के वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने सार्वजनिक शिक्षा पर बढ़ते हमलों से से शिक्षकों को सावचेत रहकर संघर्ष जारी रखने, नई शिक्षा नीति 2020 के खतरों से आगाह करते हुए इसे भावी पीढ़ी के लिए रोजगार खत्म करने की पैरवी करने वाली नीति बताया गया। उपशाखा मंत्री कालूलाल मीणा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपशाखा कोषाध्यक्ष
छीतरलाल बैरवा ने वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से पारित किया। वार्षिक अधिवेशन को अशोक लोदवाल, बाबूलाल बलवानी व जिला मंत्री धनराज मीणा, बारां जिलाध्यक्ष चन्द्रभाण मीणा ने भी संबोधित किया।
नवीन कार्यकारणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित
सभाध्यक्ष शम्भूदयाल बैरवा के द्वारा कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की एवं निर्वाचन अधिकारी शकील अहमद ने संगठन के विधानानुसार नई उपशाखा कार्यकारिणी के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया अपनाते हुए नवीन उपशाखा कार्यकारणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
नई कार्यकारणी में इनको मिली जिम्मेदारी
नई कार्यकारणी में सभाध्यक्ष रामहेत मीणा, उप सभाध्यक्ष नन्दकिशोर बैरवा, अध्यक्ष कालूलाल मीणा, मंत्री गजानन्द बैरवा, उपाध्यक्ष कृष्णकान्त त्यागी, गोविन्द प्रसाद मीणा, सुरेन्द्र बैरवा कोषाध्यक्ष समीउल्लाह खान, महिला मंत्री संतोष महावर, कार्यालय मंत्री मुकेश बैरवा, संगठन मंत्री भोजराज मीणा, प्रचार मंत्री महेंद्र मीणा एवं विजय शर्मा, बृजमोहन बैरवा, चन्द्रप्रकाश मीना, धनराज मीना, गजेन्द्र बैरवा, जोधराज मीना, मुकेश मेघवाल, ललित मीना, ओमप्रकाश प्रजापति, रामभरत मीना, प्रेमप्रकाश, महावीर मीना, महादेव बैरवा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ
संगठन के विधान के अनुसार नवनिर्वाचित कार्यकारणी को प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उपशाखा के वार्षिक अधिवेशन में ब्लॉक इटावा के नवनियुक्त शिक्षकों का माला पहनाकर वप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश लोदवाल द्वारा किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष गजानन्द बैरवा ने अधिवेशन में उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






