बज़्मे-मूनिस के तत्वावधान में आयोजित हुई महिला काव्य गोष्ठी
कोटा। साहित्य प्रोत्साहन के लिए समर्पित संस्था बज़्मे-मूनिस के तत्वावधान में ओम अर्बन हाइट्स में महिला साहित्यकारों के लिए काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कोटा शहर की प्रतिष्ठित कवयित्रियों ने कविता पाठ किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ. नुसरत फ़ातमा ने की। कोटा की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वीणा अग्रवाल मुख्य अतिथि और राजकीय कॉलेज सांगोद की प्रधानाचार्या डॉ. अनिता वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।
महिलाओं की इस गोष्ठी में महिला विमर्श प्रधानता वाली कविताएं पढ़ी गईं। जिसमें कृष्णा कमसिन, डॉ. ज़ेबा फ़िज़ा, मंजुला जैन, स्नेहलता चड्ढ़ा, संजू श्रृंगी, डॉ. शबाना सहर ने काव्यपाठ किया। गोष्ठी का संचालन शमा फ़िरोज़ ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. नुसरत फ़ातमा ने नारी विमर्श तथा महिला सशक्तिकरण पर ख़ुदादाद ख़ान मूनिस के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला। बज़्मे-मूनिस संस्था की अध्यक्षा डॉ. ज़ेबा फ़िज़ा ने सभी कवयित्रियों का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






