आदिवासी संगठन, अखिल भारतीय महिला समिति बून्दी के सदस्यों ने दिया समर्थन
18 फरवरी से परिजनों के साथ आंदोलन कर हैं जेके कर्मी
इटावा/ कोटा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहा जेके फैक्ट्री के कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना सोमवार को 14 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार के धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया।
कामरेड हबीब खान ने बताया कि सोमवार को जेके फैक्ट्री के मजदूरों के समर्थन में बून्दी जिले से अखिल भारतीय आदिवासी संगठन और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के सदस्यों ने शिरकत की।सदस्यों ने संगठन के आदिवासी नेता चंदालाल भूरिया आदिवासी, महिला नेता भूली बाई के नेतृत्व में कोटा कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरने के समर्थन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटा को बकाया भुगतान की मांग का ज्ञापन दिया। 14 वें धरने में कोटा और बून्दी से महिला मजदूर साथी भी शामिल हुईं।
धरने को 14 वें दिन इन्होंने किया संबोधित
सीटू महामंत्री व सीटू कोटा मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सोमवार को 14 वें दिन धरने को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड हबीब खान, अली मोहम्मद, कालीचरण, अशोक सिंह, वरिष्ठ मजदूर नेता योगेश चंद, सतीश त्रिवेदी, पुष्पा खींची, रमा रघुवंशी, चंदालाल भूरिया, भूली बाई, खलील अहमद, कमला आदिवासी, अधिकार एकता मंच बून्दी, गोपाल शर्मा आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
कोटा की सड़कों पर उतरेंगे पूरे संभाग के मजदूर
धरने को आदिवासी नेता चंदालाल भूरिया व भूली बाई ने सम्बोधित करते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कोटा जिला प्रशासन इस भूल में नहीं रहे कि यह जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना है। यह धरना कोटा संभाग के सम्पूर्ण मजदूरों का धरना है। जल्द ही धरने को मजबूत बनाने के लिए और सरकार को झुकाने के लिए पूरे संभाग के मजदूर कोटा की सड़कों पर उतरेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






