प्रसिद्ध सर्वोदयी नेता के अरविंद भारद्वाज के असामयिक निधन से शोक
अंचल के सामाजिक, सांस्कृतिक सहित कई संगठनों ने दिवंगत नेता को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कोटा। अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक अन्याय, धार्मिक भेदभाव और गैर बराबरी के विरुद्ध आवाज उठाने वाले, यूथ कांग्रेस और सर्वोदय मण्डल जैसे संगठनों के जरिए आपसी सद्भाव की अलख जगाने वाले प्रदेश के प्रमुख अधिवक्ता और समाज सेवी अरविंद भारद्वाज के निधन पर माहेश्वरी भवन सभागार में सर्वोदय मण्डल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हाड़ौती अंचल के प्रमुख सामाजिक, सांस्कृतिक जगत तथा शहर के अधिवक्ता, किसान, कर्मचारी, श्रमिक, महिला, युवा और छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने प्रिय और सम्माननीय साथी को उनके असामयिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोटा सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष फ़तेहचंद बागला ने भारद्वाज के जीवन तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके असामायिक निधन से सर्वोदय जगत को भारी क्षति हुई है। जनकवि बृजेन्द्र कौशिक ने कहा कि भरद्वाज ने अपने गृहस्थ जीवन के साथ अपने सामाजिक और राजनीतिक दायित्व को भी पूरी ईमानदारी से निभाया। श्रदांजलि सभा में सीपीएम के दुलीचंद बोरदा, एमसीपीआई के महेंद्र नेह, कांग्रेस के रवीन्द्र त्यागी, भाजपा के पंकज मेहता, महिला सर्वोदय मंडल की रज़िया बानो, किसान सर्वोदय मंडल के अब्दुल हमीद गौड़, श्रमिक सर्वोदय मंडल के किशोर माथुर, वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रम्हानंद शर्मा, मौलाना फैज़ल हक़, यज्ञदत्त हाडा, झालावाड से मनोहर मेंहरा, बूंदी से दशरथ, बद्रीलाल मीना, बारां से पवन यादव, सरदार अम्बावली आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






