बकाया भुगतान की मांग को लेकर 19 वें दिन भी जारी रहा अनिश्चित कालीन धरना
कोटा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहा जेके के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना शनिवार को 19 वें दिन भी जारी रहा।
सीटू के संभागीय मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि शनिवार को धरने का संचालन जेके फैक्ट्री की मजदूर यूनियन के महामंत्री कामरेड हबीब खान ने करते हुए कहा कि जेके फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया भुगतान दिलाने और बन्द पड़ी फैक्ट्री को चालू कराने की मांग को लेकर 18 फ़रवरी से कोटा कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है। शनिवार को धरने को 19 दिन हो चुके है। लेकिन जिला प्रशासन जेके फैक्ट्री के मजदूरों से वार्ता करने को तैयार नहीं हो रहा है। जेके फैक्ट्री के मजदूर नेताओं द्वारा बार-बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि मजदूरों से वार्ता करके भुगतान की समस्या का सरकार से हल निकलवाया जाए। फिर भी जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे मजदूरों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। धरने को कोटा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के आम मजदूरों व आमजनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही अराफ़ात पर कोई ठोस कार्यवाही कर मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं करेगी तो धरने को उग्र रूप देने की कार्यवाही की जाएगी। धरने पर सरकार के खिलाफ मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी की।
संघर्षों का ही एक हिस्सा है महिला दिवस
धरने को सम्बोधित करते हुए सीपीआईएम नेता कामरेड दुलीचंद बोरदा ने कहा कि आज पूरे देश में महिला दिवस मनाया जा रहा है जो संघर्षों का ही एक हिस्सा है। किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए दो पहलुओं की जरूरत पड़ती है। जिसका बड़ा हिस्सा महिला वर्ग है। हमें महिलाओं को साथ लेकर संघर्ष को मजबूत करने की आवश्यकता है।
ये हैं जेके कर्मियों की मुख्य मांगें
सीपीआईएम नेता कॉमरेड दुलीचंद बोरदा ने कहा कि सरकार जेके फैक्ट्री के मजदूरों की मांगों जिनमें राज्य सरकार शर्तों के आधार पर अराफ़ात को दी गई भूमि की लीज डीड को अपने हाथ में ले, नए प्रमोटर की तलाश कर जनहित में उद्योग ही चलाए, कर्मचारियों को बकाया 250 से 300 करोड़ का भुगतान आदि मुख्य मांगें हैं, को जल्द पूरा करे।
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों-किसानों को करेंगे लामबंद
सीपीआईएम नेता बोरदा ने कहा कि मांगों को नहीं माने जाने तक जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना जारी रहेगा। धरने के समर्थन में हम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और किसानो को लामबंद कर कलेक्ट्रेट पर लाने का काम करेंगे।
19 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
19 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड दुलीचंद बोरदा, कामरेड उमाशंकर, गोपाल शर्मा, कामरेड केदार जोशी, अशोक सिंह, ,जाहिदा बानो, रमा रघुवंशी, गुलाब शंकर, कालीचरण आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






