रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
ठगी की शिकार हुई रंजना श्री राम फाइनेंस कंपनी के शाखा बहराइच प्रबंधक एवं रोशन बर्मा पर हुई एफ आई आर
रंजना देवी निवासी ग्राम व पोस्ट जैतापुर श्री राम फाइनेंस कंपनी शाखा बहराइच के एजेंट रोशन बर्मा एवं शाखा प्रबंधक रंजना के घर आये और प्रॉपर्टी लोन कराने का झांसा देकर रंजना देवी से 13000 हजार रुपए ऐंठ लिए तीन महीने होने के बाद अब बता रहे हैं आपकी फाइल पास नहीं हुई है रंजना गरीब परिवार से है उसका पैसा डूबने से मानसिक रूप से परेशान न्याय की गुहार लगाती आज शाखा प्रबंधक एवं रोशन बर्मा नामजद रिपोर्ट किया अगर गरीब रंजना को पैसे वापस नही होते हैं तो माननीय जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पर ज्ञापन देकर धरना-प्रदर्शन होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






