मुख्यधारा के मीडिया का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
-धरना स्थल पर ही मनाया होली का त्यौहार
-भुगतान की मांग को लेकर 24 वें दिन भी जारी रहा जेके कर्मियों का धरना
भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने गुरुवार को देश के दो बड़े अखबारों की प्रतियां जलाकर होली का त्यौहार मनाया। मीडिया में कवरेज नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने मुख्य धारा के मीडिया तथा अखबारों का बहिष्कार करने व धुलेंडी का पर्व धरना स्थल पर ही मनाने का निर्णय लिया। इस बीच 24 वें दिन गुरुवार को भी मजदूरों का धरना लगातार जारी रहा।
कामरेड अशोक सिंह ने बताया कि बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कोटा कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को गुरूवार को 24 दिन हो गए हैं। इन 24 दिनों मे कोटा शहर से प्रकाशित होने वाले बड़े अखबारों राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर ने जेके फैक्ट्री के मजदूरों का कवरेज नहीं किया। जिन भूमाफियाओं की नजर जेके फैक्ट्री की बेशकीमती जमीन पर है, उनके इशारे पर इशारे पर दोनों बड़े अख़बार मजदूरों की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। इसी के चलते जेके फैक्ट्री और कोटा शहर के मजदूरों ने आक्रोशित होकर व जोरदार नरेबाजी करते हुए राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर अख़बार की होली धरना स्थल पर जलाकर विरोध प्रकट किया। धरने के संचालक कामरेड उमा शंकर, कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड गोपाल शर्मा ने बताया कि कोटा कलेक्ट्रेट पर जेके फैक्ट्री के मजदूरों के अनिश्चित कालीन धरने को लेकर कोटा ग्रामीण क्षेत्रों में इन दोनों बड़े अखबारों को छोड़कर सभी अखबार मजबूती के साथ मजदूरों के धरने को कवरेज व स्पेस दे रहे हैं। ताकि जेके फैक्ट्री के मजदूरों को न्याय मिले। सरकार बकाया वेतन भुगतान करे और कोटा शहर के विकास के लिए जेके फैक्ट्री वापस चालू करने का काम करे। लेकिन कोटा शहरी क्षेत्र में बड़े दोनों अख़बार कोटा के भूमाफियाओं के दबाव में कोई कवरेज नहीं दे रहे हैं। आगे शासन और प्रशासन के पुतले जलाने का काम किया जाएगा। जब तक सरकार हमारा बकाया वेतन भुगतान जो 250 करोड़ से अधिक है ब्याज सहित 4200 मजदूरों मे नहीं बांटती, कोटा कलेक्ट्रेट पर अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।
24 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
धरने के 24 वें दिन कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड उमाशंकर, कालीचरण, कामरेड गुलाब शंकर, कामरेड लक्ष्मीकांत वाजपेयी, अशोक सिंह आदि ने सम्बोधित किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






