अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों की ग्रृहस्ती जलकर राख
रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
बहराइच । थाना बौण्डी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरसठ बिटौरा में करीब दोपहर 2 बजे अज्ञात कारणों से घर में आग लग गयी जिसकी सूचना ग्राम पंचायत सरसठ पूर्व प्रधान रोमी चन्द मेहरोत्रा ने थाना बौण्डी को दी गयी इसके बाद अग्नि शमन कार्यालय बहराइच को दी गयी गांव के लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया तब तक करीब 7 लोगो के घर जलकर राख हो गये मेवालाल पाल महन्त खुलासा देवी रमेश पाल ब्रृजमोहन कन्हाई मगन की लाखों की ग्रृहस्ती जलकर राख हो गयी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






