महराजगंज ।नगर पंचायत बृजमनगंज मे सोमवार दोपहर तीन बजे से टैक्सी स्टैंड निलामी की प्रक्रिया फरेंदा तहसीलदार अंकित अग्रवाल, चेयरमैन राकेश जायसवाल, ईओ सुरभि मिश्रा के देखरेख में कार्यालय पर शुरू हुई।इस निलामी मे तीन ठेकेदारों ने पर्चा दाखिल किया। कुंजबिहारी प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल, माया देवी पत्नी आशीष जायसवाल, विनोद कुमार यादव प्रतिनिधि संजय कुमार चौरसिया।निलामी की शुरुआत 9लाख53हजार 3सौ 33 से शुरू होकर 13 लाख एक हजार रुपये पर समाप्त हुआ।
निलामी की बोली में ठेका विनोद कुमार यादव प्रतिनिधि संजय चौरसिया को मिला।
चेयरमैन ने बताया कि यह ठेका 1 अप्रैल 2025 से एक वर्ष के लिए मान्य रहेगा तथा ठेकेदार केवल सवारी ढोने वाले वाहन से निर्धारित मूल्य बस का 100 रुपये, जीप का 40 रुपये, आटो का 30 रुपये, ई रिक्शा का 20 रुपया लेना है नगर पंचायत द्वारा जारी नियम का उलंघन करने पर ठेका निरस्त करने का अधिकार है।इस दौरान लिपिक रमेश चौधरी, आदित्य राय,बबलू जायसवाल, विजय पटवा, विमल जायसवाल,उपनिरीक्षक अमित राय, कांस्टेबल बिजेन्द्र कुमार मिश्र,कांस्टेबल असरफ अली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






