धरना-स्थल से रैली निकालते हुए कोटा कलेक्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
28 वें दिन भी जारी रहा जेके कर्मियों का धरना
पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल आज करेंगे धरने को संबोधित
कोटा। राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लायज यूनियन कोटा के कर्मचारियों ने सोमवार को धरने के 28 वें दिन कोटा कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर धरने को अपना समर्थन दिया। साथ ही धरना-स्थल से रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जेके मजदूरों का बकाया भुगतान करने की मांग की। वहीं धरने के 29 वें दिन मंगलवार को पूर्व बीजेपी विधायक और मौजूदा कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल धरने को संबोधित करेंगे।
सीटू के संभागीय मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को 28 वें दिन भी जिला कलेक्ट्रेट पर जेके फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।
धरने के संचालक मजदूर नेता कामरेड हबीब खान ने कहा कि एक मजदूर का दर्द एक मजदूर ही महसूस कर सकता है। मजदूरों का शोषण करने वाले को मजदूरों के परिवारों की पीड़ा समझ में नहीं आती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लायज यूनियन कोटा के कर्मचारियों ने जेके फैक्ट्री के मजदूरों की पीड़ा को समझा। न्याय की लड़ाई में धरने का समर्थन करने पहुंचे और जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों का बकाया वेतन जो 250 करोड़ से अधिक है, मजदूरों में बंटवाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को यूनियन के अध्यक्ष ललित गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। बैंक कर्मचारियों ने जेके फैक्ट्री के धरने के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री गेट तक रैली निकाल कर जिला कलक्टर कोटा को जेके मजदूरों को न्याय दिलाने और फैक्ट्री को चालू कर कोटा शहर व जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने, जेके फैक्ट्री के मजदूरों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना सरकार से करवाने की भी मांग की। धरने पर जेके फैक्ट्री के सैंकड़ों मजदूरों के साथ बैंक यूनियन के दर्जनों महिला और पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे।
सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई में देंगे साथ
राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लायज यूनियन के अध्यक्ष ललित गुप्ता ने धरने को सम्बोधित करते हुए प्रशासन ओर शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को जेके फैक्ट्री समस्त मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान जो 250 करोड़ से अधिक है, बांटना पड़ेगा। सरकार द्वारा फैक्ट्री की जमीन को आराफात से अपने अधीन कर जल्द फैक्ट्री को चलाकर कोटा के मजदूरों को रोजगार देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी वर्ग जेके के मजदूरों के समर्थन में कोटा की सड़कों पर उतरेंगे। जेके फैक्ट्री के मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई में हम तन, मन और धन से धरने की संचालक कमेटी और जेके फैक्ट्री के मजदूर नेताओं का सहयोग करेंगे।
28 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू के संभागीय मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 28 वें दिन धरने को मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लायज यूनियन के अध्यक्ष ललित कुमार गुप्ता, पदम कुमार पटोदी, प्रकाश चंद गोयल, दुर्गाशंकर, दिनेश कुमार, नवीन ऐरक, हेमराज गौड़, धरने के संचालक कामरेड उमाशंकर, पुष्पा खींची, केदार जोशी अली मोहम्मद, गोपाल शर्मा, अशोक सिंह, कालीचरण, जाहिदा बानो, रमा रघुवंशी आदि नेताओं ने सम्बोधित किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






