-भुगतान की मांग को लेकर 29 वें दिन भी जारी रहा जेके कर्मियों का धरना
कोटा कलेक्ट्रेट पर भुगतान की मांग को लेकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को 29 वें दिन भी जारी रहा। इस बीच कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने धरना स्थल पर पहुंच कर मजदूरों के संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मंगलवार को धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया। 29 वें दिन पूर्व बीजेपी विधायक व मौजूदा कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने जेके फैक्ट्री के मजदूरों के धरने पर आकर समर्थन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए उन्होंने जेके उद्योग के 4200 मजदूरों के
बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे मजदूरों को आश्वासन दिया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को दिए जेके फैक्ट्री के 4200 मजदूरों मजदूरों का बकाया वेतन जो 250 करोड़ से अधिक है, ब्याज सहित बांटने और जेके फैक्ट्री को वापस चालू कराने के आदेश को लागू कराने के लिए हम भी आप के साथ संघर्ष में शामिल हैं। सरकार को जेके फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करना होगा। कोटा जिले के विकास के लिए जेके फैक्ट्री को वापस सरकार को चालू करना पड़ेगा। अगर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को जल्द लागू नहीं किया तो आने वाले दिनों में कोटा कलेक्ट्रेट पर हम भी आमजन को साथ लेकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों के अनिश्चित कालीन धरने को मजबूत कर सरकार को झुकाने और मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान होने तक सड़क जाम करने का काम करेंगे।
29 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
29 वें दिन धरने को संचालक कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह, कामरेड उमाशंकर, निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा महामंत्री व सीटू राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड मुरारीलाल बैरवा, जनवादी महिला समिति जिला अध्यक्ष कामरेड रजनी शर्मा, रोडवेज यूनियन के साथी कामरेड जाकिर हुसैन, एडवोकेट ममता वर्मा, हेमलता जंगम, महिला नेता कामरेड पुष्पा खींची, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड गोपाल शर्मा, कालीचरण, माकपा इटावा पीपल्दा सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम आदि मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






