बहराइच l समाज के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बुलंद उड़ान संस्था द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 24 मार्च 2025, को आदर्श फार्मेसी, मेथौरा, निकट एरिया चौराहा, सीतापुर रोड, बहराइच में आयोजित होगा। यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी के लिए उपलब्ध रहेगी। इस शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ की विशेष सुविधा,हड्डी एवं जोड़ रोग, फिजियोथेरेपी, जनरल फिजीशियन, लैब टेस्ट, फार्मेसी और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श निःशुल्क उपलब्ध, शुगर, बीपी, हड्डी, आंख, एवं महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों की जांच एवं परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा।मालूम हो कि
मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मोनिका रानी तथा विशेष अतिथि सीएमओ डॉ. संजय कुमार होगें। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आफाक अहमद ने बताया कि इस कैंप का आयोजन संस्था की संस्थापक मिस अंजू वर्मा, डॉक्टर हरिशंकर प्रजापति, डॉक्टर अम्बरीश, डॉक्टर बिहारी लाल प्रजापति, डॉक्टर सत्यनारायण, संतोष, वैज्ञानिक दिनबंधु प्रजापति, डॉक्टर महेश, पूनम देवी एवं आयोजक उप इंचार्ज दिलीप प्रजापति की अगुवाई में किया जा रहा है।
बुलंद उड़ान संस्था सभी नागरिकों से इस निःशुल्क मेडिकल कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने की अपील करती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






