जेके के मजदूरों ने धरना स्थल पर विचार गोष्ठी कर मनाया शहीद दिवस
-शहीद भगतसिंह स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कोटा में भुगतान की मांग को लेकर 18 फरवरी से कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे जेके फैक्ट्री के मजदूरों ने शहीद भगतसिंह स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं धरना स्थल पर भगतसिंह राजगुरु और सुखदेव की जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर 94 वां शहादत दिवस मनाया।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि
धरने के 34 वें दिन रविवार को कामरेड हबीब खान, DYFI भारत की नौजवान सभा से राज्य कमेटी सदस्या कामरेड सीमा जैन, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड दुलीचंद बोरदा, कामरेड उमाशंकर, अशोक लोदवाल, नरेंद्रसिंह, हंसराज चौधरी, पुष्पा खींची, कुंज बिहारी ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने शहीद दिवस पर जेके फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान होने तक धरना जारी रखने की शपथ ली।
26 मार्च को इटावा के मजदूर करेंगे शिरकत
सीटू महामंत्री ने मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि 26 मार्च को इटावा से संयुक्त किसान मजदूर नौजवान मोर्चा के साथी धरने में शामिल होकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों को अपना समर्थन देंगे। साथ ही मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






