8 अप्रैल को प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर धरना स्थल
पर संघर्ष समिति की बैठक सम्पन्न
-भुगतान की मांग को लेकर 44 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
8 अप्रैल को होने वाले प्रदर्शन को लेकर धरनास्थल पर जेके फैक्ट्री के मजदूरों की संघर्ष समिति के नेताओं की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आमजन तक धरने को लेकर जाने और जेके फैक्ट्री की जमीन को भूमाफियों को देने के लिए अपनाई गई सरकार की षड़यंत्रकारी नीतियों से आमजन को पर्चे व पम्पलेट के माध्यम से अवगत कराने के साथ ही मजदूरों के धरने को प्रदेश व्यापी बनाने पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि संसद में जेके फैक्ट्री के मजदूरों का मामला उठाने वाले सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम का 8 अप्रैल को कोटा कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरने को अपना समर्थन देने के लिए दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर मजदूरों में काफी उत्साह है। मजदूरों ने कॉमरेड अमराराम के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीटू के मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 44 वें दिन बुधवार को धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया। मजदूर नेता हबीब खान ने कहा कि आज धरने का 44 वां दिन है। जेके फैक्ट्री के मजदूर संयम और अपने मजबूत हौसलों के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इसके नतीजे में धरने की आवाज राजस्थान की विधानसभा से होते हुए संसद तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री की मशीनों को अराफात के जरिए चोरी करवाने में भी सरकार का हाथ है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश था कि मशीनों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। अराफात ने लीज की शर्तों का उल्लंघन किया है।इसलिए प्रशासन को अराफात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजना चाहिए।
मजदूर नेता हबीब खान व उमाशंकर ने आमजनता से कोटा शहर के विकास के लिए धरने काे समर्थन देने और जेके फैक्ट्री के मजदूरों की 27 साल लम्बी लड़ाई को मजबूत करने की अपील की।
44 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
44 वें दिन धरने को कामरेड गोपाल शर्मा, उमाशंकर, कालीचरण, नरेंद्र सिंह, हबीब खान, अली मोहम्मद, महिला नेता जाहिदा बानो, योगेश चंद, मदन मोहन, शर्मा, हनुमान सिंह आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






