जनपद महाराजगंज विकास खण्ड नौतनवां अन्तर्गत बरगदवां थाना के नवागत प्रभारी संजय दूबे द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे सोमवार पूर्वाहन स्थानीय थाना बरगदवा में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 2/21, धारा- 363,366, 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त (बाल अपचारी) को मुखबीर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
जानकारी के लिए बता दें स्थानीय थाना बरगदवा पुलिस द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम की कार्यवाही में कुल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अभियुक्त अख्तर अहमद पुत्र सोहराब अली निवासी ग्राम पिपरा थाना बरगदवा, गुफ्तार बहादुर पुत्र हरि बहादुर निवासी ग्राम दुबास थाना हटिया जनपद पर्वत नेपाल, सिताब पुत्र होसिद निवासी ग्राम विलासपुर थाना नवलपरासी नेपाल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 13/21 धारा-11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित किया गया। और साथ ही रिजवान पुत्र असगर निवासी ग्राम पिपरा टोला अशोगवा थाना बरगदवा को 2 अदद बकरे को मारते–पीटते हुए ले जाने पर स्थानीय थाना द्वारा अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या- 14/21 धारा-11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित किया गया।
इस संबंध में बरगदवा थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपरोक्त कार्यवाही की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






