नौतनवा नगर की हृदय स्थली गांधी चौक पर खुल रहे केट्रान कम्पनी के ई- रिक्शा, ई-लोडर,ई-स्कूटी व ई-साइकिल के नवीन प्रतिष्ठान नवीन मोटर्स का मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज रिवन काटकर उद्दघाटन किया।
उद्दघाटन के पूर्व कम्पनि के जोनल सेल्स मैनेजर सप्तऋषि ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
उद्दघाटन असर पर *मुख्य अतिथि* ने अपने सम्बोधन में कहा कि “आज के परिपेक्ष्य में प्रदूषण इतना बढ़ गया हैं कि दिल्ली में पेट्रोलियम पदार्थों से चलने वाली गाड़ियों को सड़क पर चलने के लिए समय सारणी बनाना पड़ रहा है अगर इस पर विचार नही किया गया तो यहां भी वही स्थिति हो जाएगी,ऐसी स्थिति में ई-ईंधन से चलने वाली गाड़िया प्रदूषण को कम करने के लिए काफी कारगर साबित होंगी।
प्रतिष्ठान के प्रोप0 *सतीश जायसवाल* ने बताया कि “हमारी कम्पनी ई-मोटर वाहन क्रय करने वाले ग्राहकों को घर बैठे आरटीओ से रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दे रहा है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, भानू कुमार,कुलदीप श्रीवा0 असिस्टेंट मैनेजरराज कुमार गौड़, प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम,धीरेन्द्र सागर, राजेन्द्र जाय0, अर्शलान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






