महाराजगंज । संदिग्ध परिस्थितियों में हुए बेटी की मौत से आहत पिता पोस्टमार्टम के बाद शव को पाने के लिए दर- ब- दर ठोकरें खाने पर मजबूर है।कोतवाल फरेन्दा की दोमुहीं बातें उसे और उलझन में डाल दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार टोला बरईहवा निवासी छांगुर वर्मा ने फरेंदा कोतवाल को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री की शादी 2016 में वीरेंद्र कुमार वर्मा पुत्र अतवारु वर्मा निवासी उदित पुर टोला अलीनगर थाना फरेंदा के साथ हुई थी । उसके एक लड़का भी पैदा हुआ है । शुरू से ही ससुराल पक्ष के लोग अनीता पत्नी सुरेश , नीलम पत्नी सुरेंद्र , और सुरेश अक्सर उसे मारते पीटते रहते थे । कुछ दिनों बाद इन लोगों ने उसे बेरहमी से मारपीट कर मेरे गांव बागापार के पास छोड़ गए थे । फिर कुछ दिनों बाद आपसी सुलह समझौते के तहत उसे अपने घर उदितपुर ले गए । और पिछले 4 महीने से वह उदितपुर अपनी ससुराल में ही रह रही थी ।आज 21 जनवरी को किसी अन्य के माध्यम से उसे खबर भेजवाया गया कि मेरी पुत्री रीना अब इस दुनिया में नहीं रही । खबर पाते ही वह बेहाल होकर अपनी पुत्री के ससुराल पहुँचा।मामला संदिग्ध लगने से इस बात की संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी फरेंदा कोतवाल को तहरीर के माध्यम से दी , और अपनी पुत्री के शव का पोस्टमार्टम करा कर न्याय की गुहार लगाया ।
मृतक रीना के पिता ने मानवाधिकार मीडिया को बताया कि उसे ससुराल पक्ष के लोग सुबह से ही इधर -उधर घुमा रहे हैं । कभी कह रहे हैं कि हम गोरखपुर में हैं । कभी कह रहे हैं कि रास्ते में हैं । उसे सही जानकारी नहीं दी जा रही है कि वास्तव में उसकी लड़की की लाश कहां पर है । लड़की की लाश सामने न लाने से वह आशंका व्यक्त किया है कि शायद इन लोगों ने पिछली बार की भांति इस बार भी मारा-पीटा होगा । मारपीट की वजह से उसकी मौत हो गई होगी ।
बाप ने यह भी बताया कि जिस तरह से ससुराल पक्ष के लोग इधर -उधर घुमा रहे हैं उस से आशंका हो रही है कहीं ऐसा ना हो कि हम लड़की की लाश भी ना देख पाए ।
इस संदर्भ में जब मनवाधिकार मीडिया कोतवाल फरेंदा से जानकारी की तो उन्होंने मानवाधिकार मीडिया को बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है, और लाश को थाने पर मंगवा कर पोस्टमार्टम भेजी जाएगी ।जब रीना की लाश फरेन्दा कोतवाली में नहीं आयी तो पुनः कोतवाल फरेंदा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामला रात की वजह से पोस्टमार्टम नहीं भेजा गया है । इसकी जानकारी मजिस्ट्रेट को दे दी गई है ।उन्होने कहा की सुबह पीएम के लिए भेज दिया जायगा। समस्त मामला पुलिस की निगरानी में है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






