महराजगंज। देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया आज कुछ चंद लोगों की वजह से बिकाऊ मीडिया बनकर रह गया है बहुत से असमाजिक व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए मीडिया की आईडी लेकर उसका दुरुपयोग कर समाज को गुमराह कर रहा है ।पैसों के हवास में अंधे होकर पत्रकारिता की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं चंद पत्रकार ।प्रखर पूर्वांचल मीडिया ब्यूरो चीफ एवं बेखौफ खबर मण्डल प्रभारी जगदम्बा जायसवाल ने कहा कि ऐसे सभी संपादक से हमारा अनुरोध है कि बिना किसी पत्रकार की जांच पड़ताल के आप सभी पत्रकारिता की जिम्मेदारी ना दें इससे मीडिया चैनल के साथ-साथ सोशल मीडिया कर्मियों की छवि धूमिल होती है अभी हाल ही में निचलौल स्वर्ण व्यवसाई को कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन कर लूट लिया था जिसका खुलासा एस एसपी महोदय ने करते हुए बताया कि बस्ती थाने में तैनात दरोगा एवं सिपाहियों ने मिलकर वर्दी को दागदार करते हुए इस घटना को अंजाम दिया था जनता के रखवाले ही जनता के भक्षक बन गए थे और इस कृत्य में महाराजगंज जिले में समाचार पोर्टल चलाने वाले ठूठीबारी के इटहिया निवासी शैलेश यादव ने मुखबिरी की थी यह खबर पूरे प्रदेश में प्रमुखता के साथ प्रकाशित हुई है एक व्यक्ति ने पत्रकारिता की गरिमा को खराब कर के रख दिया है । अमिट रेखा के ब्यूरो चीफ /मंडल प्रभारी सुनील पाण्डेय ने कहा कि मेरा शासन एवं प्रशासन से भी अनुरोध है किसी भी पत्रकार पर यदि शक होता है यदि वह अपने आप को पत्रकार कहता है उसकी जांच पड़ताल कर डिटेल अपने पास जमा कराएं टीवी इंडिया न्यूज के जिला विशेष संवाददाता गौरव जायसवाल ने कहा कि अपने पत्रकार साथियों से भी निवेदन करना चाहता हूं कि यदि आपको कहीं भी ऐसे फर्जी पत्रकार दिखाई दें जो पत्रकारिता की गरिमा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे दूरी बनाए उनका सहयोग करने के बजाए शासन प्रशासन को उनकी गतिविधियों से अवगत कराने की कोशिश करें जिससे समाज में फैली गंदगी को रोका जा सके एवं पत्रकारिता की गरिमा को बचाया जा सके।बृजमनगंज पत्रकार मुनीर आलम उर्फ राजन,मधुरश्याम,मनोज त्रिपाठी, यशपाल सिंह,वेदपुरी गोस्वामी, प्रमोद गौड़, रामकृष्ण जायसवाल ठूठीबारी संवाददाता आकाश कश्यप,फरेंदा संवाददाता उमेश गुप्ता, रमेश यादव,नौतनवा पत्रकार दीपक पाण्डेय संजय जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, धानी इरफान अहमद सिसवा पत्रकार तबारक अली कैंपियरगंज चंद प्रकाश अग्रहरी गोरखपुर विनोद कुमार पासवान सहजनवा अजीत कुमार सिंह देवरिया पत्रकार विकास कुमार गौड़ सहित पत्रकार साथियों ने पत्रकारिता की कलम को गंदा करने वाले लोगों की निंदा की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






