*ब्रेकिंग न्यूज़*
*जनपद पीलीभीत*
मटेना/पीलीभीत के थाना बीसलपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जी गुलेंदा गोटिया में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राम प्रकाश वर्मा जी के द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बचाव के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 31 तक का लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।लॉकडाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्र की बाजारो एवं सड़कों पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।जनपद के विकास खंड खुटार की ग्राम पंचायत गुलेंदा गोटिया में नवनिर्वाचित ग्राम राम प्रकाश वर्मा ने आज सफाई कर्मी प्रेमवती श्री छत्रपाल सहयोगी संजीव वर्मा के सहयोग से गांव की गलियों एवं नालियों गांव की समस्त सड़को पर एक साथ साथ गांव के घरों में वैश्विक कोरोना महामारी से वचाव के लिए सेनेटाइजर का स्प्रे मशीन से सम्पूर्ण गांव का स्प्रे कराया।उन्होंने गांव वालों से अपील की कि घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें एवं दो गज की दूरी का पालन भी करें।शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करने की अपील की।इस दौरान श्री राम अवतार श्री दयाराम शिवम वर्मा श्री कृष्ण पाल श्री श्रीपाल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






