तालाब आवंटन के लिए 27 अगस्त को तहसील महसी में आयोजित होगा शिवि
बहराइच 06 अगस्त। तहसील महसी अन्तर्गत उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 व उ.प्र. राजस्व संहिता नियमावली 2016 में वर्णित उपबन्धों के अनुसार मछुआ समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य नीलामी पद्धति से तालाबों का दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि तहसील सभागार में 27 अगस्त 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से होने वाली नीलामी के लिए नायब तहसीलदार महसी को नीलाम अधिकारी नामित किया गया है।
एसडीएम महसी ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम किशनपुर मीठा में गाटा गा.सं. 4 क्षेत्र 2.177 हे., मुद्धापुर में गाटा गा.सं. 30 क्षेत्र 0.4450 हे., मासाडीह में गाटा गा.सं. 692ग क्षेत्र 0.4450 हे., पड़ोहिया में गा.सं. 376 क्षेत्र 1.4160 हे. व गाटा गा.सं. 415 क्षेत्र 0.7410 हे., बौण्डी फतेउल्लाहपुर में गाटा गा.सं. 19 क्षेत्र 0.4980 हे., तारापुर खुर्द में गाटा गा.सं. 544 क्षेत्र 2.1200 हे., गनियापुर में गा.सं. 792/1 क्षेत्र 4.0270 हे. व गा.सं. 223/5 क्षेत्र 4.7840 हे., विलासपुर में गाटा गा.सं. 17मि. क्षेत्र 3.5240 हे. व गा.सं. 202 क्षेत्र 1.7550 हे., तिंगाई में गा.सं. 267 क्षेत्र 0.2390 हे. व महसी गा.सं. 1769 क्षेत्र 0.3520 हे. का नीलामी पद्धति से दस वर्षीय पट्टा किया जायेगा।
उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि नीलामी गृहीता को नीलामी के दिन अपने निवास एवं जाति का प्रमाण पत्र जबकि सहकारी समितियों के अध्यक्ष/सचिव को समिति की नियमावली एवं पंजीकरण सम्बन्धी अद्यावधिक अभिलेख प्रस्तुत करना होगा। एसडीएम महसी ने बताया कि तहसील महसी के रजिस्ट्रार कानूनगो मो. अनीस आर.के. जैतापुर से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर पट्टे की शर्तों एवं नीलामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






