बहराइच 11 अगस्त। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच श्रीमती षिखा यादव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीष सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष (प्रथम)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत राजेष कुमार के निर्देषानुसार 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राश्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए जिला बार एसोसिएषन, बहराइच के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की गयी। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएषन, बहराइच अध्यक्ष रामनरायन मिश्र, वरिश्ठ उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ’आजाद’ सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान प्राधिकरण की सचिव श्रीमती यादव द्वारा बार पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि सभी अधिवक्तागण को अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित कराकर उनका निस्तारण आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत में कराने हेतु प्रोत्साहित करें और इस सम्बन्ध में अपना पूर्ण सहयोग भी प्रदान करें। उन्होंने पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि राश्ट्रीय लोक अदालत में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड से बचाव हेतु जारी दिषा-निर्देषों का किसी प्रकार से उल्लंघन न होने दें। राश्ट्रीय लोक अदालत वाले दिन 11 सितम्बर 2021 को भीड़ इक्ट्ठी करने से रोकने के लिए यथासम्भव सुलहवार्ता बैठक पहने ही कर लें।
प्राधिकरण की सचिव ने यह भी बताया कि यदि किसी भी अधिवक्ता को आगामी राश्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो तो, उन समस्या पर विचार-विमर्ष किया जा सकता है। बैठक के दौरान पदाधिकारीगण द्वारा आगामी 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली राश्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव भी दिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






