बहराइच 26 मार्च। आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘इस्टेबलिसमेंट एण्ड इस्ट्रेलिंग ऑफ वेटनरी हास्पिटल्स एण्ड डिस्पेन्सरीस’’ के अन्तर्गत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ स्थित 5-कालीदास मार्ग से मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारम्भ/फ्लैग ऑफ किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में लखनऊ में आयोजित मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारम्भ/फ्लैग ऑफ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, नानपारा के राम निवास वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरान्त एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, नानपारा के राम निवास वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर जनपद को प्राप्त हुए 08 वेटनरी मोबाइल वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त हुए 08 वाहनों में से जिले की प्रत्येक तहसील पर एक-एक तथा जिला मुख्यालय पर दो वाहन मौजूद रहेंगे। टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचना पर पशुपालकों के द्वार पहुंच कर उनके मवेशियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी। डीएम डॉ. चन्द्र नेे बताया कि मोबाइल वेटनरी यूनिट उपलब्ध होने से गोवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन में काफी मदद मिलेगी तथा जनपद में पशुओं के घायल अथवा बीमार होने पर उन्हें त्वरित व समुचित चिकित्सा की सुविधा सुलभ हो सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






