बहराइच। लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग के कुंडासर के पास देर रात्रि लगभग 01 बजे महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के परिवार के सदस्यों को लेकर लखनऊ जा रही गाड़ी मार्ग दुर्घटना में पलट जाने से उस पर सवार 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये इनमें गाड़ी की अगली सीट पर बैठे उनके निकटवर्ती परिवारिक सदस्य अवधेश सिंह को गहरी चोटें आई हैं उनकी हालत को देखते उपचार के लिये लखनऊ रवाना किया गया है जबकि अन्य का उपचार बहराइच मेडिकल कालेज में चल रहा है।
बताया जाता है कि विधायक का परिवार अपने चार पहिया वाहन से बहुत आराम के साथ लखनऊ की ओर जा रहा था इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर मे पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार जायलो गाड़ी की अचानक विधायक की गाड़ी से भिड़ंत हो गई और गाड़ी के अनियन्त्रित हो जाने के कारण विधायक जी के परिवार को ले जा रही गाड़ी रोड से सीधे नीचे चली गई और वहां पड़े एक लकड़ी के बोटे से टकराकर पलट गई। दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ी पर अवधेश सिंह और उनकी पत्नी के अलावा परिवार की अन्य दूसरी महिलाएं व घर के कुछ लोग सवार थे। विधायक सुरेश्वर सिंह का परिवार एक मिट्टी में सम्मलित होने के लिये लखनऊ को जा रहा था । मार्ग दुर्घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का फौरी उपचार शुरू कराया ।
विधायक सुरेश्वर सिंह के परिवारिक सदस्यों के मार्ग दुर्घटना में घायल हो जाने की खबर शहर में फैलते ही जिला अस्पताल में उनके शुभ चिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना में बहुत ही गंभीर रूप से घायल अवधेश सिंह को डाक्टरों द्ववारा लखनऊ रिफर किये जाने पर विधायक सुरेश्वर सिंह स्वंय उनके साथ लखनऊ के लिये रवाना हो गये बकिया घायलों में अवधेश सिंह की पत्नी,बहू आदि का उपचार बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






