बहराइच 01 अप्रैल। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में संचालित क्रय ऐजेन्सी खाद्य विभाग के गेहूॅ क्रय केन्द्र पर ग्राम कमोलिया के कृषक शिव कुमार पुत्र अवधेश कुमार के 16 कुण्टल गेहूॅ उपज की तौल के साथ ही जिले में गेहूॅ क्रय कार्य का शुभारम्भ हुआ। तौल प्रारंभ करने के पूर्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह ने क्रय केन्द्र पर पहुंचने वाले कृषक का माल्यार्पण स्वागत किया गया तदोपरान्त परम्परागत ढंग से तौल कांटे की पूजा की पूजा अपने समक्ष कृषक के उपज की तौल कराई गई। इस अवसर पर क्रय केन्द्र प्रभारी देवेन द्विवेदी, आनंद प्रकाश पटेल, बृजेंद्र मिश्र, मंडी इंस्पेक्टर आत्मशाह गुप्ता, कृषक हृदय राम, विजय प्रताप सिंह, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






