बहराइच से बेख़ौफ़ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच । यह मामला बहराइच शहर के काजी कटरा सलार गंज चौकी के पास का है जहां बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दो पक्षों में मारपीट हो गई।
बताया जा रहा है कि बबली के घर के बगल में पाइप छत से नीचे गिरा हुआ है जिसमें बच्चे लैट्रिन पेशाब करते थे उस पाइप को किसी ने तोड़ दिया था फिर मोहम्मद शीश आकर बाहर गाली बकने लगी बबली ने इस बात को लेकर सूचना थाना दरगाह मे दी उसके बाद मोहम्मद शीश बाहर निकल कर गाली बकने लगे की हमारे नाम एप्लीकेशन डाल दिया है बबली के भाई पर मोहम्मद शीश ने वार किया। बबली के भाई मेराज ने बताया की पुलिस आई आकर चली गई फिर -शीश -मिस्टर जाबिर -नूर मोहम्मद -ताज इन पांचो लोगो ने मिलकर हमारी बहन बबली और भांजे को तलवार चाकू ईटों से मारा है
और बताया की सुनवाई थाना दरगाह और सलार गंज चौकी मैं नहीं हो रही है हमारा मेडिकल भी पुलिस वाले नहीं कराने लाए हैं और पुलिस वाले हम ही को डर दबाव में लिए हुए हैं और हम ही को फटकार रहे हैं।
और सिराज एजेंसी वाले उन्हीं लोगों का पक्ष लेते हैं बबली ने बताया की हम थाना दरगाह में एप्लीकेशन देकर आए सिराज ने थाना दरगाह में फोन कर दिया पुलिसवाले आए हमी को फटका ने लगे पुलिसवालों ने कहां यह सब जरा जरा बात एप्लीकेशन देने लगती हैं ऐसा है इन लोगों को मार लो फिर हम देख लेंगे पुलिस वालों ने विपक्षियों से कहा।
बबली के भाई मेराज ने बताया के विपक्षियों को घर भेज दिया और हमारे घर वालों को क्षेत्रीय चौकी चौकी प्रभारी कह रहे हैं के तुम लोगों को जेल भेज देंगे और बबली के भाई मेराज ने बताया के हमारे भाई और भतीजे को चौकी में रोक लिया है और विपक्षियों को घर भेज दिया
और आरोप लगाया कि दरगाह थाने की पुलिस पक्षियों से पैसा लेकर उनके पक्ष में काम कर रही है अब ऐसे में सवाल उठता है के आखिर क्यों विपक्षियों की मदद कर रहा है थाना दरगाह की पुलिस? हाला की आप साफ-साफ देख सकते हैं । मां और बच्चे की तस्वीर ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






