कोविड संक्रमण का प्रकरण सामने न आने पर डीएम ने जताया संतोष
कोविड जांच का दायरा बढ़ाये जाने के दिये गये निर्देश
बहराइच 15 अप्रैल। जनपद में कोविड संक्रमण की रोकथाम तथा समय पूर्व सभी प्रकार के उपचारात्मक तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अब तक जनपद में कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित न पाये जाने पर डीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस बात से हमें शिथिल नहीं होना चाहिए। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सालयों में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए कन्ट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया जाय।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को सोशल डिस्टेन्सिंग, हाथों की स्वच्छता, मास्क का प्रयोग करने हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर गठित टीमों को सक्रिय करते हुए कोविड जांच के दायरे को बढ़ाया जाय तथा शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार कोविड की जांच सुनिश्चित करायी जाय।
ठक के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाय। सम्यापन में बन्द मिलने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के जिम्मेदारान के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए केन्द्रों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार संचालित किया जाय। डीएम ने निर्देष दिया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के निर्माण कार्य का नियमित रूप से विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाय तथा कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही भी की जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड निर्गत करने में आयुष मित्रों का कार्य संतोषजनक होना चाहिए। डीएम ने कहा कि ऐसे आयुष मित्र जिनका कार्य संतोषजनक हो, उन्हीं को वेतन आहरित किया जाय तथा अपने उत्तरदायित्वों के प्रति लापरवाह व शिथिल आयुष मित्रों का वेतन बाधित रखा जाय। इस सम्बंध में डीएम ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी को निर्देश दिया कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में रूचि न लेने वाली बीएलई के खिलाफ शासन को पत्र भेजवाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के सत्यापन का कार्य 15 अपै्रल तक पूर्ण करा लिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






