बहराइच से बेख़ौफ़ खबर के लिए मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
बहराइच । बहराइच नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 मोहल्ला काजीपुरा उत्तरी से सभासद जमील अहमद ने आज कालेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी पत्नी शहनाज जमील का निर्दलीय नामांकन करवाने के बाद कहा कि बीते 5 वर्ष मे हमने क्षेत्र का विकास किया है और जनता की सेवा की जिसके कारण जनता का भरोसा हम पर कायम है ।
साथ ही उन्होंने ने अपने द्वारा कराए गए कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि इस बार फिर जनता मेरी पत्नी शहनाज जमील को विजय बनाएगी।
1,,प्रेमा गांधी के मकान से बी डी सक्सेना के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
2,,श्री सुखद मन्दिर से मुस्तकीम के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
3,,शब्बू राइनी के मकान से हाजी सलाम के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
4,,हाजी पुचचन के मकान से हिमांशू अग्रवाल के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
5,,पारस के मकान से यूसुफ के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
6,,इशहाक के मकान से रईस राइनी बड़कऊ के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
7,,कलीम के मकान से इमरान के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
8,,प्रकाश के मकान से पिंटू के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
9,,राम चन्द्र के मकान से नाले तक नाली व इंटरलाकिंग
10,,शब्बीर के मकान से मुबऊ के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
11,,अब्दुल माजिद के मकान से अल्लन खान के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
12,, अज्जन साइकिल के मकान से मुस्तफा चाय तक नाला बाउंड्री
13,,मिर्जा पान की दुकान से आसिफ की दुकान तक इंटरलाकिंग
14,,राम विलास के मकान से रहमत अली के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
15,,हफीजुर्रहमान अंसारी के मकान से मुख्तार बेकरी तक नाली व इंटरलाकिंग
16,,इमरान के मकान से हारून अंसारी के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
17,,जमील अहमद अंसारी के मकान से जाहिद के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
18,,अनंतराम के मकान से अफ़ज़ाल अंसारी के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग
25 से जगह नाली व क्रासिंग
1 हाइमार्कस गुलाचीन मस्जिद
2 हाइमार्कस काले खान मस्जिद
20 led लाइट नई जगह
पूरे वार्ड में पाइप लाइन का काम करवाया और क्षेत्र में बचे हुए कार्यों को जनता के आशीर्वाद मिलने के बाद करवाने की बात कही ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






