बहराइच 18 अप्रैल। मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों, मानसिक चिकित्सालय/आश्रय गृह से उपचारित एवं ठीक हुए बेघर व्यक्तियों के लिए हॉफ वे होम/लॉग स्टे होम के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि हॉफ वे होम/लॉग स्टे होम संचालन हेतु इच्छुक संस्थाएं सहायता योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु शासन की गाइड लाइन के अनुसार अनुदान प्रस्ताव तैयार कर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बहराइच के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






