रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराईच।भारत नेपाल रूपईडीहा सीमा के नजदीक प्रॉमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज छात्रों में यू पी बोर्ड के परीक्षा का परिणाम आने से बच्चों में खुशी का माहौल है। प्रॉमिस लैंड पब्लिक इंटर कॉलेज के प्राचार्य अनुग्रह स्टेनली ने बताया कि हमारे यहाँ हाई स्कूल के कुल 16 विद्यार्थी हैं जिन का परिणाम 100 प्रतिसत रहा वही इंटर में कुल बच्चों की संख्या 23 है जिन का परिणाम भी 100 प्रतिसत रहा।हाई स्कूल टॉपर की लिस्ट में तुषार बरनवाल जिनका अंक प्रतिशत 91.17 प्रतिसत है वही दूसरे स्थान पर यश कुमार वर्मा रहे जिनका परिणाम 90.17 प्रतिसत है। वही इंटर के टॉपर में श्रेया पाठक 86.6 प्रतिसत और दूसरे न0 पर हिमांशी मिश्रा ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि मेरे स्कूल के अध्यापकों की मेहनत और लगन की वजह से बच्चों के परीक्षा का परिणाम सतप्रतिशत रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






